‘लव स्लीप रिपीट’ में पुनीश शर्मा को नेगेटिव रोल मिला है। अपने रोल के बारे में बताते हुए पुनीश ने कहा, ‘मेरा किरदार वेब सीरीज के मुख्य पात्रों में से एक है। मेरा किरदार एक बैड ब्वॉय का है, जो एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है। वह बहुत चालाक, आत्म-केंद्रित और स्वार्थी है।'