बिग बॉस का 13वां सीजन सितबंर महीने से शुरू होने वाला है। इस बार शो की थीम क्या होगी, इस बारे में चैनल के अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बिग बॉस 13 का नया घर लोनावला में न बनाते हुए गोरेगांव फिल्म सिटी में ही बनाया जा रहा है। चंकी पांडे शो के पहले सेलेब्रिटी होंगे जो घर के अंदर जाएंगे।