मतलब? पूछने पर वह खबरची बोला- भाग्यश्री ने 'मैंने प्यार किया' के रिलीज और हिट होने के बाद हिमालय नामक शख्स से शादी कर ली। जब निर्माता उनके पास पहुंचे तो भाग्यश्री ने कहा कि वे तभी फिल्म करेंगी जब हीरो उनके पति होंगे। यह शर्त सुन निर्माता भाग खड़े हुए। एक-दो ने हिम्मत दिखाई, लेकिन हिमालय न अच्छे कलाकार थे और न ही स्टार। लिहाजा भाग्यश्री के करियर का कबाड़ा हो गया।'