सलमान खान उन सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी छाए रहते हैं। जहां फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि वह अगली बार क्या लेकर आ रहे हैं, वहीं सलमान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए तैयारियां कर रहे हैं, जो गलवान संघर्ष पर आधारित है।
सलमान खान ने जब फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो एक जबरदस्त और धमाकेदार लुक में नजर आए, तो हर कोई आने वाली फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गया। अब निर्देशक अपूर्व लाखिया द्वारा शेयर किया गया एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या सलमान इस फिल्म के लिए जबरदस्त एक्शन सीन की तैयारी कर रहे हैं।
इस छोटे से वीडियो क्लिप में एक धुंधली सी परछाईं नजर आती है, जो सलमान खान जैसी लग रही है। इसमें जबरदस्त एक्शन कोरियोग्राफी की रिहर्सल होती दिख रही है, जिसे मच अवेटेड वॉर ड्रामा बैटल ऑफ गलवान से जोड़ा जा रहा है। हालांकि वीडियो में सीधे तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फैंस ने तुरंत अंदाजा लगा लिया कि ये शायद सलमान खान ही हैं।
ऐसे में उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'प्रैक्टिस से आप परफेक्ट होते हैं, नो पेन नो गेन...'
साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच जो झड़प हुई थी, वो वाकई बेहद दर्दनाक थी। ये झड़प लद्दाख की गलवान घाटी में हुई थी, जो एक विवादित सीमा क्षेत्र है। 15 जून को हुई इस घटना में दोनों देशों के जवानों की जान गई थी, और ये करीब 45 साल बाद ऐसा मौका था जब सीमा पर जानें गईं।
सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि इसमें बंदूकों का इस्तेमाल नहीं हुआ, क्योंकि उस इलाके में हथियारों के इस्तेमाल की इजाज़त ही नहीं थी। दोनों तरफ के सैनिकों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से आमने-सामने की लड़ाई लड़ी थी। अब तो "बैटल ऑफ गलवान" में सलमान खान को इस अंदाज़ में देखने का जोश अपने चरम पर है। ये वाकई एक ऐसा अनुभव होने वाला है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।