अपने इस बड़े व्यक्तित्व के किरदार को निभाने के बारे में राजकुमार ने बताया कि मैं पूरी तरह से एक अलग व्यक्ति की तरह महसूस करना चाहता था, इसीलिए मैंने अपना सिर आधा मुंडा दिया और वजन बढ़ाया। जब मैंने 3-4 सप्ताह बाद खुद को देखा तब मुझे राजकुमार राव नहीं दिखाई दिया और तभी से मैंने अपनी तैयारी शुरू की।
राजकुमार ने इस रोल के लिए अपने ऐब्स को कुरबान करते हुए 11 किलो वज़न बढ़ाया है। अपने इस बॉडी ट्रांसफॉरमेशन के बारे में राजकुमार ने बताया कि मेरे डाइट चार्ट में बहुत सारा खाना लिखा था। मिठाई, पिज्जा, बिरयानी, बहुत सारा पनीर और घी शामिल थे। एक्टर्स को हमेशा अपनी डाइट पर ध्यान देना होता है और मुझे यहां बहुत सारा खाने का मौका मिला था।