Box Office : कैसा रहा रुस्तम का पहला दिन?

रुस्तम को मोहेंजो दारो की तुलना में भले ही कम सिनेमाघर मिले हों, लेकिन व्यवसाय के मामले में इस फिल्म ने पहले दिन मोहेंजो दारो को मात दे दी है। पहले शो से ही फिल्म ने बढ़त बना ली और दिन ढलते-ढलते बढ़त बढ़ती चली गई। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी यह फिल्म आगे है। 

बॉलीवु ड की खबरों के लिए क्लिक करें 
 
फिल्म समीक्षकों ने इसे टाइम पास फिल्म माना है और दर्शकों को भी यह पसंद आ रही है। फिल्म की थीम, नाम और अक्षय कुमार के कारण ओपनिंग अच्छी लगी है। हालांकि 'मोहेंजो दारो' के कारण बिजनेस प्रभावित भी हुआ है। 
 
पहले दिन का आंकड़ा 14.11 करोड़ रुपये रहा है और विदेश में भी फिल्म ने चार करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जिस तरह से 'मोहेंजो दारो' के बारे में नकारात्मक खबरें मिल रही हैं उसे देख कहा जा सकता है कि 'रुस्तम' का‍ बिजनेस आने वाले दिनों में जोरदार रहेगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें