शेफाली जरीवाला की मौते के 9 दिन बाद पराग त्यागी ने एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने शेफाली संग कई अनसीन रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। किसी तस्वीर में शेफाली और पराग एक दूसरी की बाहों में नजर आ रहे हैं, तो किसी में एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ पराग ने इमोशनल पोस्ट लिखा, परी, मैं तुम्हें हर बार जन्म लेते ही पा लूंगा और मैं तुम्हें हर जन्म में प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं, मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।'
पराग की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करकें उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हिम्मत रखो, लेकिन सिर्फ उनका शरीर गया है वो हमेशा तुम्हें प्यार करेंगी।'