मल्टीप्लेक्स में तो क्रेडिट और डेबिट कार्ड से टिकट खरीदने की सुविधा रहती है, बावजूद इसके ज्यादातर लोग नकद व्यवहार करना पसंद करते हैं। सिंगल स्क्रीन में तो सारा काम 'कैश' के जरिये ही होता है। लोगों के पास अचानक पैसे कम हो गए हैं। ऐसे में सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के सामने तो मुश्किल खड़ी हो सकती है क्योंकि बहुत कम लोग सिनेमाघरों का रुख करेंगे।
11 नवम्बर को 'रॉक ऑन 2' प्रदर्शित हो रही है। तब तक स्थिति थोड़ी सुधर सकती है, लेकिन 'रॉक ऑन 2' के कलेक्शन पर भी इसका असर हो सकता है। खास तौर पर छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भीड़ कम नजर आ सकती है। बाजार पर असर हो रहा है तो सिनेमाघर भला कैसे अछूते रह सकते हैं।