26 जनवरी के आसपास बड़े सितारों की फिल्मों का प्रदर्शन होता है क्योंकि छुट्टी का अतिरिक्त फायदा फिल्म को मिलता है। सुपर 30, व्हाय चीट इंडिया जैसी फिल्मों को रिलीज करने की बात कही गई थी, लेकिन सुपर 30 अब जुलाई में रिलीज होगी जबकि व्हाय चीट इंडिया को एक सप्ताह पहले ही रिलीज कर दिया गया।
सिनेमाघरों का बंटवारा भी फिल्म की स्टार कास्ट के अनुरूप ही हुआ है। महाराष्ट्र में ठाकरे को अच्छे खासे शो और स्क्रीन्स मिले हैं, लेकिन अन्य प्रदेशों में मणिकर्णिका को ज्यादा स्क्रीन्स और शो मिले हैं। यदि ये फिल्में सोलो भी रिलीज होती तो भी उतना ही व्यवसाय कर पाती जितना कि अभी कर पाएंगी।