सोनाक्षी सिन्हा की 'नूर' का प्रदर्शन 21 अप्रैल को हुआ। इसके सामने कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। हालांकि 'नूर' से आशा नहीं थी कि यह अच्छी ओपनिंग लेगी क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा को छोड़ कोई परिचित चेहरा फिल्म में नहीं है। साथ ही फिल्म का प्रचार कम हुआ और फिल्म के रिलीज होने के पहले यह कोई माहौल भी नहीं बना पाई, लेकिन ये भी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतनी खराब ओपनिंग करेगी।
फिल्म की लागत कम है। विभिन्न राइट्स बेचने से कुछ वसूली हो जाएगी, लेकिन सिनेमाघर से भी थोड़े कलेक्शन जरूरी हैं। जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रिया का सवाल है तो ज्यादातर को यह पसंद नहीं आई है। फिल्म समीक्षकों की राय मिश्रित है।