Box Office पर वरुण-आलिया की फिल्म कलंक की कैसी है शुरुआत?

अप्रैल में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म है कलंक जो 17 तारीख को रिलीज हुई है। इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे हैं। 
 
करण जौहर द्वारा निर्मित यह फिल्म जब से बन रही है तब से लगातार चर्चाओं में है और बॉलीवुड को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है। 
 
जहां तक ओपनिंग का सवाल है तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छी शुरुआत ली है। धमाकेदार तो नहीं है, लेकिन औसत से बेहतर है। सुबह के शो में मल्टीप्लेक्सेस आधे से ज्यादा भरे हुए थे। 
 
शाम और रात के शो की बुकिंग भी धीरे-धीरे हो रही है। यदि फिल्म की रिपोर्ट अच्छी आती है तो शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिल सकता है। 
 
जहां तक सिंगल स्क्रीन का सवाल है तो वहां दोपहर के बाद ही पता चलेगा कि दर्शकों का रिस्पांस फिल्म को लेकर कैसा रहता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी