फिल्म में एक सीन में 'सविता भाभी' का उदाहरण दिया गया है जो सेंसर को पसंद नहीं आया। सविता भाभी कॉमिक बुक पोर्न कैरेक्टर है और इंटरनेट की दुनिया में काफी लोकप्रिय है। सविता भाभी का संदर्भ हटाने की बात भी निर्माता ने मान ली, लेकिन वे इससे काफी नाराज नजर आएं।