माधुरी दीक्षित लंबे समय बाद बड़े परदे पर एक मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' से वापसी कर रही हैं। यह उनकी पहली मराठी फिल्म होगी। यह एक साधारण सी महिला की कहानी होगी जिसमें बताया गया है कि एक महिला को हाउसवाइफ, मदर, फ्रेंड, सिस्टर, फाउंडर जैसे कई किरदार अपनी असल ज़िंदगी में निभाने पड़ते हैं। तेजस प्रभा विजय देसकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'बकेट लिस्ट' एक पारिवारिक प्रेरणादायक फिल्म होगी। इसके फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित काफी उत्साहित हैं। हाल ही में मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें माधुरी दीक्षित के साथ इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकर शामिल हुए। स्पेशल स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें खास तौर से वेबदुनिया की ओर से (फोटो- गिरिश श्रीवास्तव)