सिद्धांत चतुर्वेदी की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल, अपने काव्य शब्दों से जीता फैंस का दिल

बुधवार, 10 नवंबर 2021 (15:04 IST)
सिद्धांत चतुर्वेदी ने गली बॉय में अपनी उम्दा परफॉर्मेंस के साथ एक बड़ा फैन बेस अपने नाम कर लिया है और वर्तमान में उद्योग के टॉप नामों के साथ उनकी किटी में विभिन्न परियोजनाओं की एक शानदार लाइनअप है। लेकिन उनके अभिनय के अलावा, उनके प्रशंसक उनकी अनूठी कविता पर अपनी नज़रे टिकाए रखते हैं, जिसे वह आमतौर पर अपने कैप्शन में साझा करते हैं और अपने नवीनतम पोस्ट के साथ उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही किया है।

 
सिद्धांत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें साझा की है, जहां वे एक क्लासिक ब्राउन वेलवेट सूट में विंटेज स्टाइल में नज़र आ रहे हैं, जिसे एक रिलेटैब्ल कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। बंटी और बबली 2 स्टार युवा और काव्यात्मक कैप्शन लिखने के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं और यह आपको नॉस्टैल्जिक कर देगा।
 
तस्वीर के साथ सिद्धांत ने लिखा, शादी दोस्तों की हो रही है, सूट हम सिलवा रहे हैं। वो क्या है ना पिक्चर आ रही है 19 को, वर्ना वही पुरानी अलमारी में रखा सबसे नीचे दबा स्टैंडर्ड नेवी ब्लू ब्लेज़र जो की ग्रेजुएशन/ओरिएंटेशन और ना जाने कितनी पार्टीस में रिपीट हुआ। वो पहनता... अपने दोस्त की शादी यानि-उसके फेयरवेल पे। और मिलते हैं पिघली वनीला आइसक्रीम स्टॉल के पास। और शायद अब भी वही मिल जाए, क्योंकि सादगी में स्वैग भी है।
 
मल्टी-टैलेंटेड स्टार ने पिछले साल महामारी में एक स्व-लिखित गीत 'धूप' भी जारी किया था। वर्क-फ्रंट पर, उनके पास दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ शकुन बत्रा की अगली फिल्म, कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ फोन भूत, खो गए हम कहां के साथ-साथ एक्शन फिल्म, युध्रा के अलावा उनकी अगली रिलीज बंटी और बबली 2 जैसी कई परियोजनाएं हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी