बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का नया गाना 'कुसु कुसु' रिलीज किया गया है। इस गाने ने नोरा फतेही अपनी दिलका अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं।
गाने को जारा खान और देव नेगी ने गाया है और इसके बोल तनिष्क बागची ने लिखा है। 'कुसु कुसु' से पहले फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार पर फिल्माया गया। पहला गाना है- मेरी जिंदगी है तू और दूसरा है- तेनू लहंगा।
जॉन अब्राहम के अलावा इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, राजीव पिल्लई, साहिल वैध और अनूप सोनी अहम भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और एमी एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है।