रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह फंसीं मुश्किलों में, धार्मिक भावनाएं भड़काने का लगा आरोप, केस दर्ज
रवीना, फराह और भारती पर एक शो के दौरान लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है। खबरों के अनुसार इन तीनों ने एक कॉमेडी प्रोग्राम के दौरान ईसाई धर्म को लेकर कुछ शब्द कहे जो लोगों को पसंद नहीं आए। शिकायत में कहा गया है कि जिन शब्दों का इस्तेमाल शो में किया गया उससे धर्म का अपमान है।
यह कार्यक्रम क्रिसमस के दिन ही प्रसारित किया गया था। रवीना, भारती और फराह खान के खिलाफ अमृतसर के अजनाला में शिकायत दी गई है। ईसाई धर्म से जुड़े लोगों की तरफ से क्रिसमस के दिन प्रदर्शन भी किया गया था जिसके बाद वीडियो की जांच करने पर पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 295-A के तहत केस दर्ज किया है। एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल ने इस शिकायत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कार्यक्रम की वीडियो के साथ शिकायत दी गई थी, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
इस मामले की आगे की कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन धार्मिक भावनाएं भड़काने के चलते रवीना, भारती और फराह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।