चैडविक बोसमैन के अकाउंट से हुए आखिरी पोस्ट ने बनाया रिकॉर्ड, मिले सबसे ज्यादा लाइक

सोमवार, 31 अगस्त 2020 (13:07 IST)
सुपरहीरो ब्लैक पैंथर की भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता चैडविक बोसमैन का बीते दिनों निधन हो गया। उनके अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के अनुसार 43 वर्षीय बोसमैन साल 2016 से कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। अब ट्विटर ने ऐलान किया कि चैडविक बोसमैन के आधिकारिक अकाउंट से किया गया यह ट्वीट अब तक का सबसे अधिक लाइक किया जाने वाला पोस्ट बन चुका है।

 
खबरों के मुताबिक, कोलोन कैंसर से बोसमैन के निधन के एक दिन बाद शनिवार को ट्विटर ने इसकी जानकारी दी। इस ट्वीट में उनकी एक तस्वीर के साथ उनके परिवार की ओर से अभिनेता के निधन के बारे में जानकारी है। इसे री-ट्वीट करते हुए ट्विटर ने लिखा, 'अब तक का सबसे ज्यादा लाइक किया गया ट्वीट। किंग के लिए एक ट्रिब्यूट।'
 
बोसमैन के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस पोस्ट को शुक्रवार शाम को सात बजे के करीब साझा किया गया जिसे 20 लाख बार री-ट्वीट किया जा चुका है और शनिवार दोपहार तक इसे 77 लाख से अधिक लाइक मिल चुके थे और यह क्रम अभी भी जारी है।
 
पोस्ट को री-ट्वीट और लाइक करने वालों में हॉलीवुड के दिग्गज सितारें, राजनेता और अन्य व्यक्तित्व भी शामिल रहे हैं। बता दें कि बोसमैन 2018 की फिल्म ब्लैक पैंथर में सुपरहीरो की भूमिका निभाने के साथ ही एक वैश्विक स्टार बन गए थे। उन्होंने कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और एवेंजर्स: एंडगेम्स में भी भूमिका निभाई है। 
 
चैडविक बोसमैन की आखिरी रिलीज हुई फिल्म स्पाइक ली की दा 5 ब्लड्स थी। यह फिल्म लॉकडाउन के बीच 12 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी