इन तस्वीरों में डाइनिंग टेबल पर केले के बड़े-बड़े पत्तों पर खूब सारा लजीज खाना सजा हुआ है। मलाइका ने इन लजीज पकवानों की तस्वीरें शेयर करते लिए लिखा है, 'हमारा टेबल सेट है और फाइनली 5 महीने के बाद हम अपने पैरंट्स के घर पर ओनम के शुभ मौके पर इकट्टे हुए हैं। ओणम साद्या के लिए आपका शुक्रिया मां।'
गौरतलब है कि ये मलयाली त्योहार, 11 दिनों का होता है। ओणम गणेश चतुर्थी के दिन ही शुरू हुआ और 31 अगस्त को खत्म हो रहा है। मलयाली परंपरा का ये त्योहार, खेती से जुड़ा त्योहार है जहां किसान नई फसल उगने की खुशी मनाते हैं।
बता दें कि मलाइका की मां जॉइस अरोरा जहां मलयाली कैथलिक हैं, वहीं पिता अनिल अरोरा पंजाबी थे। जब मलाइका 11 साल की थीं, तभी उनके माता-पिता एक-दूसरे से अलग हो गए और उनका तलाक हो गया।