इस वीडियो में चित्रांगदा पहले अपना टिकट दिखाती हैं। फिर अपने फोन के कैमरे को एयर होस्टेस की तरफ करते हुए कहतीहैं, 'मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट 391 गोएयर में अब तक की सबसे खराब एयर होस्टेस है। सभी को कृपया कुछ शिष्टाचार सिखाएं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गो एयर को लेकर किसी सेलेब्रिटी ने शिकायत की है। इससे पहले आर्य बब्बर ने भी इसी तरह का अनुभव साझा किया था। आर्य बब्बर ने विमान के भीतर एक चुटकुला सुनाया था जोकि फ्लाइट के स्टाफ को पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से पायलट ने आर्य बब्बर को बात करने के लिए बुलाया, जिसको लेकर वह काफी नाराज थे।