एनीमेटेड सीरीज का नाम 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' है। ये नेटफिल्क्स पर 24 फरवरी 2022 से स्ट्रीम होने जा रहा है। इस शो में दर्शकों को तारक मेहता, जेठालाल, टप्पू सेना और गोकुलधाम के सभी पड़ोसी देखने मिलेंगे लेकिन यह पूरा शो एनिमेटेड फॉर्मेट में होगा।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो असित कुमार मोदी ने प्रोड्यूस किया है। असित कुमार मोदी का कहना हैं कि यह बात स्पष्ट है कि अगर आपका कंटेंट बढ़िया है तो इसे कई प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग रूप में लाया जा सकता है। अमेजन के एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को उनके फायर टीवी डिवाइस पर हिन्दी में सबसे अधिक खोजा जाने वाला टीवी शो घोषित किया गया था।
असित मोदी ने कहा, अब इस शो का एनिमेटेड रूपांतर 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' हमारे दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा। इससे एक बार फिर यहीं बयान होता है कि शुद्ध कॉमेडी हमारे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है और हम दर्शकों में इसी तरह खुशीयां बिखेरते रहें यहीं नीला फिल्म प्रोडक्शंस का सदैव प्रयास होता हैं। हमें खुशी है कि हमारे नन्हे दर्शकों को ओटीटी पर भी तारक मेहता का छोटा चश्मा का आनंद लेने का मौका मिलेगा।