सौंदर्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस मामले का जिक्र किया है। सौंदर्या ने बताया कि वो इस किस्से के होने से काफी दुखी हैं। क्योंकि एक कॉलेज के प्रोफेसर होने के बावजूद उन्होंने ऐसी हरकत की है। इतना ही नहीं सौंदर्या ने कहा कि उन्हें उस कॉलेज की लड़कियों की चिंता हो रही है जहां पर ये शख्स पढ़ाता होगा।
सौंदर्या ने बताया कि एक ऐसी आई डी जिसमें बताया गया है कि यूजर मदुरई की कॉलेज में प्रोफेसर है, उससे उन्हें काफी आपत्तीजनक मैसेज किए गए हैं। यह प्रोफेसर है जो एक औरत से इस तरह बात करता है। कितना शर्मनाक है ये। उसका प्रोफाइल बता रहा है कि वह मदुरई में एक प्रोफेसर है। मैं उम्मीद करती हूं कि उसके कॉलेज में लड़कियां सुरक्षित होंगी।