वहीं इस मामले पर पर वीर पहाड़िया का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। वीर पहाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपना पक्ष रखते हुए लिखा, मैं कॉमेडियन प्रणीत मोरे के साथ हुई इस घटना से बेहद हैरान और दुखी हूं।
उन्होंने कहा, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है। मैं किसी भी तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। मैं ऐसा शख्स हूं जो हमेशा ट्रोलिंग को हल्के में लेता रहा है, यहां तक कि मैं खुद भी इस पर हंसता हूं और आलोचकों को भी प्यार देता हूं। मैं कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाने या हिंसा को बढ़ावा देने की सोच भी नहीं सकता, खासकर अपने ही क्रिएटिव फ्रैटरनिटी के किसी सदस्य के साथ।