ग्रैमी अवॉर्ड्स में कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसरी ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिए पोज, कपल को इवेंट से बाहर निकाला

WD Entertainment Desk

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (16:05 IST)
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। इस इवेंट के रेड कार्पेट पर कई दिग्गज सेलेब्स ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। लेकिन अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट और ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसरी ने इस अवॉर्ड शो की सारी लाइमलाइट लूट ली। 
 
दरअसल, ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बियांका सेंसरी ने ट्रांसपेरेट ड्रेस में पोज देकर सनसनी मचा दी। कपल को इवेंट से सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर निकाल दिया गया। कान्ये वेस्ट और बियांका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
सिक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने कान्ये वेस्ट और बियांका को इवेंट से बाहर निकाल दिया जब उन्होंने 'कारपेट पर एक क्रेजी आउटफिट मोमेंट' किया, जो 'वल्चर्स एल्बम कवर की नकल करने का प्रयास' था।
 
वायरल हो रहे वीडियो में रेड कार्पे पर कान्ये ब्लैक कलर के कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे है। वहीं बियांका ब्लैक लॉन्ग कोट पहने नजर आ रही हैं। माहौल तब बदल जाता है जब बियांका कैमरे के सामने अपना कोट उतार देती है। इसके बाद वह न्यूड ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पोज देती हैंह। 
 
बता दें कि कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी ने साल 2022 में शादी रचाई थी। बियांका सेंसरी आर्किटेक्चरल डिजाइनर हैं। कैलिफोर्निया दंड संहिता 314(1) के अनुसार, अभद्र प्रदर्शन को किसी के जानबूझकर अश्लील प्रदर्शन करना माना जाता है। इस कानून के मद्देनजर कुछ कानूनी एक्सपर्ट का कहना है कि बियांका की ड्रेस लिमिट को क्रॉस कर सकता है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी