दरअसल, ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बियांका सेंसरी ने ट्रांसपेरेट ड्रेस में पोज देकर सनसनी मचा दी। कपल को इवेंट से सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर निकाल दिया गया। कान्ये वेस्ट और बियांका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सिक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने कान्ये वेस्ट और बियांका को इवेंट से बाहर निकाल दिया जब उन्होंने 'कारपेट पर एक क्रेजी आउटफिट मोमेंट' किया, जो 'वल्चर्स एल्बम कवर की नकल करने का प्रयास' था।
बता दें कि कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी ने साल 2022 में शादी रचाई थी। बियांका सेंसरी आर्किटेक्चरल डिजाइनर हैं। कैलिफोर्निया दंड संहिता 314(1) के अनुसार, अभद्र प्रदर्शन को किसी के जानबूझकर अश्लील प्रदर्शन करना माना जाता है। इस कानून के मद्देनजर कुछ कानूनी एक्सपर्ट का कहना है कि बियांका की ड्रेस लिमिट को क्रॉस कर सकता है।