दबंग और दबंग 2 की कामयाबी के बाद अब दबंग 3 के बारे में बातें होने लगी हैं। फिल्म के निर्माता अरबाज खान दबंग 3 जरूर बनाएंगे लेकिन दो या तीन साल बाद। इसके कुछ कारण भी हैं। जैसे अभी उपयुक्त स्क्रिप्ट की तलाश की जा रही है। साथ ही सलमान के पास डेट्स भी नहीं है। इस समय वे 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग कर रहे हैं। फिर 'शुद्धि' और 'सुल्तान' की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इन फिल्मों से फुर्सत पाकर ही दबंग 3 की शूटिंग कर पाएंगे। सलमान के भाई अरबाज कहते हैं कि वे फिल्म शुरू करेंगे, लेकिन उसके पहले सलमान से उन्हें लंबी बातचीत करना होगी। तो दबंग के दीवानों को लंबा चुलबुल पांडे की चुलबुली हरकतों के लिए लंबा इंतजार करना होगा।