50 के दशक में बाल कलाकार के रूप में धूम मचाने वाली डेज़ी ईरानी ने हाल ही में खुलासा किया है कि 6 वर्ष की उम्र में उनके साथ बलात्कार हुआ था। वे तब मद्रास में आउटडोर शूट के लिए 'हम पंछी एक डाल के' की शूटिंग के लिए गई हुई थी। मुंबई मिरर नामक अखबार से बात करते हुए डेज़ी ने अपनी आपबीती बताई।