बिपाशा बसु का कहना है कि उन्हें थ्रिलर प्रोजेक्ट्स करना बहुत पसंद है क्योंकि इसमें ड्रामा, एक्शन, रोमांस, डर सब कुछ बयां करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा, थ्रिलर किसी कलाकार के लिए एक परफेक्ट कैनवास का निर्माण करता है। इसमें ड्रामा, एक्शन, रोमांस, डर जैसे कई तरह के भावों को बयां करने को मिलता है जिसके चलते मुझे हमेशा से ही इस शैली ने अपनी ओर आकर्षित किया है।
बिपासा ने कहा, मेरा यह भी मानना है कि दर्शक भी इसे देखना पसंद करते हैं क्योंकि यह आपको एहसास दिलाता है कि आप भी उस कहानी में शामिल हैं, अपने दिमाग में उस रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते हैं। हालांकि मुझे अन्य शैलियां भी पसंद है, लेकिन थ्रिलर हमेशा से मेरे लिए खास रहा है और डेंजरस और भी खास है।
बता दें कि डेंजरस को विक्रम भट्ट और मीका सिंह ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसे भूषण पटेल ने निर्देशित किया है। फिल्म में बिपाशा बसु औऱ करण सिंह के अलावा सुयश रॉय, सोनाली राउत, नताशा सूरी औऱ नितिन अरोड़ा भी हैं। फिल्म को 14 अगस्त ओटीटी प्लेटफॉर्म मैक्स प्लेयर पर जारी किया जाएगा।