'डियर जिंदगी' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 10' में क्यों नहीं गए शाहरुख?

लम्बे समय तक शाहरुख खान और सलमान खान में पंगा रहा इसलिए किंग खान 'बिग बॉस' के शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं गए। जब शाहरुख और सलमान के बीच संबंध अच्छे हुए तो 'दिलवाले' के प्रमोशन के लिए शाहरुख इस लोकप्रिय रियलिटी शो में गए और दोनों 'खान्स' ने जम कर धमाल मचाई। 
 
25 नवंबर से शाहरुख अभिनीत फिल्म 'डियर जिंदगी' सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। दोनों सितारों के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि इस बार भी शाहरुख और सलमान को एक साथ छोटे परदे पर देखने को मिलेगा, लेकिन शाहरुख प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 10' में नहीं जा रहे हैं। 
क्या है कारण... अगले पेज पर

 
 

डियर जिंदगी में शाहरुख खान का न तो बड़ा रोल है और न ही छोटा। ये पूरी तरह आलिया भट्ट की फिल्म है। शाहरुख का मानना है कि यदि वे फिल्म का प्रमोशन करेंगे तो यह आलिया के साथ अन्याय होगा। यह किंग खान की फिल्म मान ली जाएगी। साथ ही लोगों में यह गलतफहमी पैदा होगी कि यह शाहरुख की फिल्म है। फिल्म देखने के बाद शाहरुख की छोटी भूमिका देख उन्हें निराशा हो सकती है। लिहाजा शाहरुख ने फिल्म का प्रमोशन न करने का फैसला लिया। आलिया भट्ट जरूर बिग बॉस 10 में जाकर अपनी फिल्म के बारे में बताएंगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें