दीपिका पादुकोण का खुलासा, रोजाना सोने से पहले इस एक्टर की फोटो को करती थीं Kiss

गुरुवार, 21 मई 2020 (13:13 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के चलते अपने पति रणवीर सिंह के साथ सेल्फ क्वारंटीन में हैं। दीपिका इस दौरान अपने बचपन की यादें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद को लेकर एक बात का खुलासा किया है। दीपिका ने बताया कि वह बचपन में सोने से पहले एक बड़े सेलिब्रेटी की फोटो को किस करके सोती थीं।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

“My sister Anisha and I shared a room. We used to sit on that sofa you see in the picture and play ‘house’ for hours. We also had several posters of Leonardo DiCaprio on the wall and made it a point to kiss him goodnight every night before going to sleep,” says Deepika Padukone (@deepikapadukone). Head to the link in bio for our favourite Bollywood celebrities’ fondest childhood memories and the photographs that mean most to them #FamilyIsEverything

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on



दीपिका पादुकोण ने वोग मैग्जीन से बातचीत में बताया, “मैं और मेरी बहन अनीषा एक रूम शेयर करते थे। हम सोफे पर बैठा करते थे और घंटों घर-घर खेला करते थे। हमारे रूम की दीवार पर हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डीकैप्रियो के कई पोस्टर भी थे, जिसपर हम हर रात सोने से पहले किस करते थे और उन्हें गुडनाइट कहते थे।” दीपिका ने अपनी और बहन अनीशा की फोटो शेयर की है। इसमें दोनों सोफा पर बैठी नजर आ रही हैं।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Major throwback to 1st January, 2000. I was 13 & awkward.I still am. He was having lunch.Curd Rice to be precise.I was hungry, like I always am.But he didn’t offer and I didn’t ask... #random #anecdote @_aamirkhan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on



इससे पहले दीपिका पादुकोण ने कुछ दिन पहले आमिर खान के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की थी। इस फोटो में दीपिका पादुकोण, उनके पिता प्रकाश पादुकोण, उनकी मम्मी और बहन अनीशा पादुकोण आमिर खान के साथ बैठे हुए हैं। तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- “ये फोटो 1 जनवरी 2000 की है। उस वक्त मैं सिर्फ 13 साल की थी। ये बड़ी अजीब सी परिस्थिति थी। वह खाना खा रहे थे। दही-चावल। मैं काफी भूखी थीं, लेकिन उन्होंने मुझसे खाने के लिए नहीं कहा और मैंने भी नहीं मांगा।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी