फिल्म में रणवीर सिंह जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, खबरों के अनुसार दीपिका को कपिल देव की वाइफ का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण ने फिल्म '83' में काम करने से इंकार कर दिया है।
दरअसल, दीपिका को लगता है कि फिल्म में उनके लिए करने को कुछ खास है नहीं, जिस कारण उन्होंने फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 83 की कहानी कपिल देव और क्रिकेट वर्ल्ड कप के आसपास ही घूमती दिखाई देगी।
दीपिका पादुकोण को फिल्म में जो रोल ऑफर हुआ था, उसकी लम्बाई बहुत ही कम थी। यही वजह है कि दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। दीपिका नहीं चाहती हैं कि वो किसी भी फिल्म को बस इसलिए साइन करें क्योंकि उसमें रणवीर सिंह हैं।