दीपिका ने लिखा, दो साल पहले हमने एक आधुनिक सेल्फ केयर ब्रांड को शुरू करने के बारे में सोचा था, जिसका जन्म भारत में हो, लेकिन पूरी दुनिया तक पहुंचे। इसे एटी टु ईस्ट कहा जाता है, हमारा ब्रांड स्टैंडर्ड मैरिडियन से प्रेरित है, जो भारत को दुनियाभर से जोड़ता है।
उन्होंने लिखा, स ब्रांड को लॉन्च करने का मकसद सेल्फ केयर को हर किसी के लिए सामान्य, मजेदार और असरदार बनाना है। चीजों को खोजने और सीखने की मेरी यात्रा अभी तक दिलचस्प रही है, मैं इसे आपके साथ बांटकर रोमांचित हूं।
इससे पहले दीपिका पादुकोण अपनी प्रोडक्शन कम्पनी शुरू कर चुकी हैं, जिसका नाम उन्होंने KA Productions रखा है। उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म छपाक है। दीपिका के अलावा बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस अपने ब्यूटी एंड हल्थ प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी हैं।