इस फिल्म के लिए सबसे पहले रणबीर कपूर का नाम फाइनल माना जा रहा था, लेकिन हाल ही में खबर आई कि उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया। खबरों के अनुसार इस फिल्म को लेकर रणबीर कपूर काफी कंफ्यूजन में थे। इसके बाद फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन के नाम की चर्चा शुरू हो गई। कार्तिक को कई बार भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट भी किया गया था।
अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नाम इस फिल्म के लिए कंफर्म माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म में रणवीर के साथ भंसाली दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते थे। अब ताजा खबरों के मुताबिक, दीपिका के हाथ से भंसाली की ये फिल्म निकल गई है।