ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे करण जौहर, शुरू होने जा रहा 'बिग बॉस ओटीटी'

रविवार, 8 अगस्त 2021 (11:09 IST)
बिग बॉस के नए सीजन का आगाज 8 अगस्त को होने जा रहा है। यह शो पहले 6 हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर आएगा, जिसे 'बिग बॉस ओटीटी' नाम दिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस शो को करण जौहर होस्ट करते नजर आएंगे। इस शो के जरिए करण जौहर ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।

 
हाल ही में करण जौहर ने 'बिग बॉस ओटीटी' का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बिग बॉस के घर का कोना-कोना दिखाया है। वीडियो में करण जौहर काफी इमोशनल लग रहे हैं। उन्होंने घर में शानदार तरीके इंट्री की। वीडियो में 'कभी खुशी कभी गम' का म्यूजिक भी बज रहा है।
 
इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, 'अब इंतजार खत्म होने वाला है। मेरा पहला कदम इस ओटीटी दुनिया में अब एक और कदम करीब है। आप और मैं बहुत ज्यादा फन करेंगे। कह दिया ना बस कह दिया।
 
बिग बॉस ओटीटी काफी बोल्ड होने वाला है। यह शो हर संडे वूट एप पर 8 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा। वहीं सोमवार से शनिवार इसकी टाइमिग शाम के 7 बजे रहेगी। अगर 'बिग बॉस ओटीटी' को 24 घंटे देखना है यानी 24x7 फीड देखनी है तो फिर उसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। इसके अलावा शो के करंट एपिसोड को देखने के भी सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी