बॉलीवुड का नुकसान हो रहा है क्योंकि यहां की टॉप हीरोइन दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का सारा ध्यान हॉलीवुड फिल्मों में लगा हुआ है। बॉलीवुड में वैसे भी दमदार हीरोइनों की कमी है। जहां दीपिका 'XXX: द झेंडर केज' में व्यस्त हैं वहीं प्रियंका चोपड़ा 'बेवॉच' की शूटिंग कर रही हैं। साथ में उनका ध्यान हॉलीवुड की अन्य फिल्मों को पाने में भी लगा हुआ है।