37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

WD Entertainment Desk

सोमवार, 21 जुलाई 2025 (11:46 IST)
मशहूर भजन सम्राट अनूप जलोटा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में अनूप जलोटा का अलग ही रूप देखने को मिला था। इस शो में वह अपने से 37 साल छोटी एक्ट्रेस जसलीन मथारू संग पहुंचे थे। 
 
शो में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का लव एंगल देखने को मिला था। बताया गया था कि ये कपल हैं, जिसके बाद हर कोई दंग रह गया था। हालांकि शो से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने बोला था कि उनके बीच सिर्फ गुरु और शिष्य का रिश्ता है। 
 
वहीं अब सालों बाद एक बार फिर अनूप जलोटा ने अपने और जसलीन के विवादित रिश्ते को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि उस समय का क्या सच था। अनूप जलोटा ने खुलासा किया कि जो दिखाया गया था, वो सच नहीं था। सब फेक और स्क्रिप्टेड था।
 
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने बिग बॉस 12 को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि जसलीन उनके पास सिर्फ 5 या 6 बार गाना सीखने आई थी। एक दिन अनूप को जसलीन ने बताया कि उन्हें 'बिग बॉस' का ऑफर आया है। मैंने कहा ये तो अच्छी बात है, तुम्हें पहचान मिलेगी। 
 
अनूप जलोटा ने कहा, जसलीन ने बताया कि शो में एक शर्त थी कि एक 'अनोखा कपल' होना जरूरी है। मैंने जसलीन से कहा कि वो सुखविंदर सिंह जी को लेकर जाए, पर उसने कहा कि उन्होंने मना कर दिया। फिर मैंने भी मना कर दिया, क्योंकि मेरे पास टाइम नहीं था, लेकिन उसके पिता आए और उन्होंने मुझे मनाया। 
 
अनूप ने कहा, फिर मैं एक शर्त पर माना कि हम टीचर और स्टूडेंट हैं। और इसी रूप में वहां जाएंगे। फिर वह भी मान गई। मैं स्टेज पर गया और सलमान खान से मिला। फिर जसलीन का स्वागत मेरे पार्टनर के तौर पर किया गया। मैंने कहा कि ये मेरी शिष्या है, पर सलमान ने जब पूछा कि क्या वो मेरी शिष्टा है, तो जसलीन ने कहा कि वो तीन साल से मेरे साथ रिश्ते हैं। मैं हैरान रह गया। मुझे लगा कि ये क्या हो रहा है। 
 
अनूप ने आगे कहा, हम एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह से जानते भी नहीं थे। मैं हैरान था, लेकिन मुझे लगा कि शायद यह गेम का हिस्सा होगा। किसी ने उसे ऐसा कहने के लिए कहा होगा। शायद बिग बॉस की टीम ने भी। मैंने उससे कभी इस बारे में बात नहीं की। मैं समझ गया था कि पर्दे के पीछे कोई खेल चल रहा है, और शायद उसे इससे फायदा हो रहा है, और हुआ भी। 
 
शो के बाहर आने के बाद मचे बवाल पर अनूप जलोटा ने कहा, जब मैं डेढ़ महीने बाद बाहर आया, तो बाहर मानो तूफान सा मचा हुआ था। अंदर तो हम हर चीज से अनजान थे। एक दोस्त ने मुझे बताया कि क्या कुछ चल रहा है और मैंने उससे कहा कि परेशान मत हो। हम सब क्लियर करेंगे। जब सच आपके साथ हो तो अफवाह को रोकना आसान होता है। 
 
उन्होंने कहा, मैंने जसलीन के पिता के साथ अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हम बैठे और मीडिया को सबकुछ बताया कि हम उसकी शादी में कन्यादान करेंगे। उसके बाद कोई सवाल ही नहीं बचा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी