हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग बसु ने कहा कि कंगना रनौट दूसरी फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं, जिसकी वजह से वह इस फिल्म को टाइम नहीं दे पा रही हैं। साथ ही अनुराग ने यह भी कहा कि मैं खुद भी अपनी दूसरी फिल्मों में बिजी हूं इसलिए इस फिल्म की शेड्यूल आगे बढ़ती चली आ जा रही है।
अनुराग बसु फिल्म लाइफ इन मैट्रो में कंगना रनौट के साथ काम कर चुके हैं। अनुराग ने कहा कि हम फिल्म इमली पर नवंबर में ही काम करने का विचार कर रहे थे, लेकिन उस दौरान कंगना मणिकर्णिका में व्यस्त थीं, और वो किसी और फिल्म में व्यस्त थे।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, कंगना को रिप्लेस कर सकती हैं। लेकिन फिल्म के डॉयरेक्टर ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। इस बारे में अनुराग से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगा क्योंकि इस विषय में मैंने दीपिका से कोई बात भी नहीं की है।