सतीश कौशिक की मौत की वजह आई सामने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा

WD Entertainment Desk

शनिवार, 11 मार्च 2023 (17:51 IST)
एक्टर-निर्देशक सतीश कौशिक के अचानक निधन से हर कोई हैरान है। सतीश कौशिक मुंबई से दिल्ली अपने परिवार संग होली सेलिब्रेट करने पहुंचे थे। यहां एक फार्महाउस पर 8 मार्च को होली मनाने के बाद सतीश की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि देर रात उनका निधन हो गया। शुरूआती जांच में सतीश कौशिक की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया।

 
पुलिस ने सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम कराके शव परिवार को सौंप दिया था। अब सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सतीश कौशिक को हाइपरटेंशन और शुगर की मेडिकल हिस्ट्री रही है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी। साथ ही वह डायबिटीज से भी जूझ रहे थे।
 
खबरों के अनुसार सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा है, मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। इसकी वजह कोरोनरी आर्टरी ब्लॉकेज है, जो कि कोरोनरी आर्टरी डिजीज सेजुडा है। सतीश के विसरा को संभाल कर रखा गया है। उनके हार्ट और खून के सैंपल की जांच रिपोर्ट पुलिस को दस से पंद्रह दिनों में मिलेगी। 
 
अभी तक कि जांच में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में सतीश कौशिक की मौत का कोई सबूत नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस उस उस फार्म हाउस भी पहुंची जहां सतीश कौशिक ने आखिरी बार होली खेली थी। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस की तलाशी के दौरान कुछ दवाइयां मिली है। पुलिस सतीश के साथ पार्टी में मौजूद 20 से 25 लोगों से पूछताछ कर सकती है।
 
गौरतलब है कि 8 मार्च को सतीश कौशिक ने अपने दोस्तों के साथ होली मनाई। इसके बाद वह रात करीब 9 बजे सोने चले गए और करीब 12 बजे उनकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उन्होंने मैनेजर को बुलाकर सांस लेने में तकलीफ होने की बात बताई। सतीश को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में रात करीब 1.43 पर उनका निधन हो गया। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी