बिग बॉस फैनक्लब ने अनुसार, सलमान खान के वीकेंड के वार के दौरान बिग बॉस मेकर्स देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री करवाने वाले है। देवोलीना खुद भी इस वापसी के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। बीते एपिसोड में विकास गुप्ता ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि उनकी जर्नी शो में शुक्रवार को खत्म हो जाएगी।