धड़क में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर का आधा भाई ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। चर्चा सिर्फ और सिर्फ जाह्नवी की ही हो रही है। जाह्नवी की खूबसूरती, मां से तुलना, स्क्रीन प्रेजेंस सहित तमाम बातें हो रही हैं। श्रीदेवी की मृत्यु के बाद जाह्नवी और फिल्म के प्रति लोगों का भावनात्मक लगाव भी हो गया है और हीरो ईशान पीछे छूट गए हैं।
ईशान की इसी वर्ष 'बियॉण्ड द क्लाउड्स' नामक फिल्म रिलीज हो चुकी है। इसका निर्देशन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निर्देशक माजिद मजीदी ने किया था। ईशान ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया था। लगा ही नहीं कि यह उनकी पहली फिल्म है। पूरे आत्मविश्वास के साथ उन्होंने कैमरा फेस किया और दिखा दिया कि उनमें आगे जाने के गुण मौजूद हैं।
यह बात ईशान भी महसूस कर रहे होंगे, लेकिन उनके हाथ में कुछ भी नहीं है। 'धड़क' की सफलता ईशान के लिए भी अहम है और यह फिल्म उनके आगे के सफर की दिशा तय करेगी। यदि उन्हें फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद भी चर्चा नहीं मिलती है तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।