मृणाल ने कहा, उन्हें अभी अपने करियर में बहुत कुछ करना है। बहुत से काम ऐसे हैं, जिन पर उन्होंने अभी तक काम नहीं किया है। लेकिन, उन चीजों के बारे में तभी बात करेंगी जब वो उन्हें सच में करेंगी। वो उन चीजों पर पहले ही बात करके उनको खराब नहीं करना चाहती हैं।
बता दें कि बीते कुछ समय से धनुष और मृणाल कई इवेंट में साथ नजर आ रहे हैं। हाल ही में धनुष मृणाल की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग में भी पहुंचे थे। इससे पहले मृणाल, धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क' की पार्टी में नजर आई थीं।