dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र अपने पोते करण देओल की शादी में शामिल हुए थे। इस शादी में धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल शामिल नहीं हुई थीं। अब धर्मेंद्र ने एक पोस्ट शेयर करके हेमा मालिनी और अपनी बेटियों से माफी मांगी है।
धर्मेंद्र ने अपनी पोस्ट में परिवार से माफी मांगते हुए पछतावा होने की बात की है। हालांकि, उन्होंने कारण साफ नहीं किया। एक्टर ने ईशा देओल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों साथ बैठकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
इसके साथ धर्मेंद्र ने लिखा ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे... तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं। उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे पर्सनली बात कर सकता था... लेकिन। इसके आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है।
वहीं धर्मेंद्र की इस पोस्ट के बात ईशा देओल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की एक फोटो फ्रेम शेयर की है, जिसमें वह अपने पति भरत तख्तानी और पिता धर्मेंद्र और मां हेमा के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ईशा ने लिखा, लव यू पापा, आप बेस्ट हैं। मैं आपसे बिना शर्त प्यार करती हूं और आप यह जानते हैं। खुश रहें और हमेशा स्वस्थ रहें। आई लव यू।
इससे पहले ईशा देओल ने करण को भी सोशल मीडिया के जरिए शादी की बधाई दी थी। उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी साझा की थी, जिसमें उन्होंने न्यूली मैरिड कपल को उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने लिखा था, 'बधाई हो करण और द्रिशा। आप दोनों को जीवन भर साथ रहने और खुशियों की शुभकामनाएं।'