धर्मेंद्र की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। धर्मेंद्र के रिपोर्ट नेगेटिव आने से देओल परिवार ने चैन की सांस ली है। घर में स्टाफ के हुए कोरोना संक्रमण और खुद की रिपोर्ट नेगेटिव आने को लेकर धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू दिया है। एक्टर ने कहा, 'ईश्वर की मुझ पर दया रही है। मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुझे सच में नहीं पता कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह क्या हो रहा है। ये बहुत ही खतरनाक है।
धर्मेंद्र ने आगे कहा, 'परिस्थितियां बहुत जल्द ही नियंत्रण में होनी चाहिए, नहीं तो चीजें हाथ से निकल जाएंगी।' बताया जा रहा है कि घर में जिन लोगों को कोरोना हुआ है, अब वो ठीक हैं, उन सभी लोगों को परिवार के सदस्यों से दूर अलग-अलग क्वारंटीन कर दिया गया है। धर्मेंद्र ही वो सबकुछ कर रहे हैं जिससे उनका परिवार सुरक्षित रहे।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में आमिर ख़ान, आर माधवन, मिलिंद सोमन, रमेश तैरानी, रोहित सराफ और कार्तिक आर्यन कोरोनावायरस का शिकार हुए हैं।