श्रीदेवी को लेकर यह खुलासा किया धर्मेन्द्र ने

एक्टर धर्मेन्द्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें उनके बेटों सनी और बॉबी देओल के अलावा कृति खरबंदा भी होंगी, साथ ही सलमान खान और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कलाकार कैमियो के तौर पर होंगे।
 
इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ट्रेलर भी सामने आ चुका है। फिल्म के प्रमोशन में एक्टर्स लगे हुए हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में धर्मेन्द्र ने श्रीदेवी के बारे में भी बात की। वे उन्हें लेकर काफी इमोशनल हो गए। 13 अगस्त को श्रीदेवी का जन्मदिन है, लेकिन उनकी अचानक हुई मृत्यु से पूरा बॉलीवुड सकते में आ गया था। धर्मेन्द्र भी उस समय काफी सदमे में थे।
 
धर्मेन्द्र ने बताया कि वे काफी इमोशनल हैं इसलिए उन्हें श्रीदेवी के अचानक इस तरह से चले जाने का बहुत दु:ख है। धर्मेन्द्र के मुताबिक श्रीदेवी अभी अपने बच्चों को और संभाल सकती थीं, अच्छी फिल्में कर सकती थीं, बेटियों के साथ काम कर सकती थीं। दोनों की साथ में फिल्में करने को लेकर धर्मेन्द्र ने कहा कि श्रीदेवी के साथ मैंने कई फिल्मों में काम तो नहीं किया है लेकिन 'नाकाबंदी' के समय हम एकसाथ थे और काफी अच्छे से हमने एक-दूसरे के साथ काम किया था।

ALSO READ: करण जौहर की तख्त में रणवीर-करीना-आलिया-अनिल के रोल का हुआ खुलासा
 
धर्मेन्द्र ने आगे बताया कि श्रीदेवी बहुत प्यारी थीं, साथ ही वे एक बेहतरीन अभिनेत्री भी थीं। वे काफी मेहनती थीं और काम को लेकर फोकस्ड थीं। शूट्स के दौरान वे घर से बनाया हुआ खाना लेकर आती थीं और हम सभी एन्जॉय करते थे। धर्मेन्द्र और श्रीदेवी ने 'फरिश्ते', 'वतन के रखवाले', 'सोने पे सुहागा' व 'सल्तनत' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। धर्मेन्द्र जहां बॉलीवुड के 'हीमैन' कहे जाते हैं, वहीं श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली 'फीमेल सुपरस्टार' कहलाई जाती हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी