धर्मेंद्र पर एक किताब भी लिखी जा रही है जिसमें उनके बचपन से लेकर सुपरस्टार बनने तक के उनके सभी किस्से और कहानी पढ़ने को मिलेंगी। फिल्म के टीम में लेखकों, कैमरा चालक दल और अन्य तकनीशियनों को शामिल कर अंतिम रूप दे दिया गया है और उन्होंने पिछले आठ दशकों में धर्मेंद्र के जीवन को समाहित करने वाले डॉक्यू-ड्रामा पर काम शुरू कर दिया है। साथ ही, एक टीम उनकी किताब पर काम कर रही है जिसमें उनके उपाख्यानों और उनके फिल्म सेट और व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी यादें शामिल होंगी।
सनी देओल ने कहा, “हां, पापा के जीवन पर एक डॉक्यू-ड्रामा और एक पुस्तक पर काम किया जा रहा है। उन्हें अपनी फिल्मों के बारे में छोटी से छोटी बात, उनके जीवन के दौरान मिले लोग और फिल्म स्टार बनने के लिए मुंबई आने से पहले पंजाब में गुजारे अपने जीवन के बारे में सब याद है। एक टीम उनसे बात कर रही है और दूसरों लोग भी उनकी यात्रा को लिखने के लिए उनसे जुड़े हुए हैं।(वार्ता)