इसके बाद बहुत सारे लोग कंगना के सपोर्ट में आगे आए हैं। एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी कंगना के सपोर्ट में उतरी हैं। संजय राउत की भाषा पर सख्त नाराजगी जताते हुए दीया ने लिखा, 'संजय राउत के द्वारा शब्द 'हरामखोर' का इस्तेमाल किए जाने का मैं सख्त निंदा करती हूं।'
उन्होंने लिखा, सर, आपको पूरा अधिकार है कि आप कंगना ने जो कुछ कहा उस पर नाराजगी जताएं लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।
संजय राउत के बयान पर कंगना ने भी रिएक्शन देते हुए लिखा, 'साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे पागल लड़की घोषित किया, 2016 में उन्होंने मुझे पीछा करने वाली और चुड़ैल कहा और अब 2020 में महाराष्ट्र के एक मंत्री मुझे हरामखोर लड़की का टाइटल दे देते हैं, क्योंकि मैंने यह कहा था कि एक मर्डर के बाद मुझे मुंबई में डर लगता है। आखिर अब कहां हैं असहिष्णुता की बात करने वाले लोग?'