फिल्म में शाहिद के किरदार की बात करें तो उन्हें ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। जिन्होंने इस ऑपरेशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय तौर पर सराहना दी गई थी। कहा जा रहा है कि शाहिद ने नेटफ्लिक्स के साथ मल्टी फिल्म्स की डील की है। जिसमें से यह उनका पहला प्रोजेक्ट है।