दिल दियां गल्‍लां : 25 साल बाद दिलप्रीत के घर रहने गया मनदीप

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 28 मार्च 2023 (17:51 IST)
सोनी सब के शो 'दिल दियां गल्‍लां' में दिखाया गया है कि बरार परिवार की तीन पीढ़ियों के बीच बातचीत की कमी ने कैसे दूरियां पैदा की हैं। गलत बयां हुईं स्थितियों, आहत भावनाओं और अपने-अपने मतों के कारण टूटे इस परिवार की कहानी दर्शकों को अपने जैसी लगती है। आने वाले एपिसोड्स में देखेंगे कि पिता और बेटे की जोड़ी, यानि कि दिलप्रीत (पंकज बेरी) और मनदीप (संदीप बसवाना) एक-दूसरे की मौजूदगी में दूरियों का सामना कैसे करेंगे। 

 
मनदीप ने दिलप्रीत का घर खरीद लिया है और उनके बीच हालात ज्‍यादा खराब हो गए हैं। दिलप्रीत बहुत गुस्‍सा और नाराज है कि उसे अब मनदीप जैसे बेटे के साथ रहना होगा, जिसने 25 साल पहले उसे छोड़ दिया था। जो घर दिलप्रीत के दिल के सबसे करीब था, उसे मनदीप द्वारा खरीदा जाना उसे सबसे ज्‍यादा गुस्‍सा दिलाने वाली बात थी। वह घर को अपने सामान समेत छोड़ने का फैसला करता है, क्‍योंकि वह एक बार अपने से दूर हो चुके बेटे के साथ किसी भी हालत में एक ही घर में नहीं रह सकता। 
 
अब बरार परिवार का क्‍या होगा? क्‍या दिलप्रीत घर छोड़ देगा या मनदीप कोई रास्‍ता निकालेगा? मनदीप की भूमिका निभा रहे संदीप बसवाना ने कहा, मनदीप को अब लगने लगा है कि जिन्‍दगी में छोटी-छोटी गलतफहमियों को भी अगर नजरअंदाज किया जाए, तो हालात कितने खराब हो सकते हैं। तो इस बार वह पूरा ध्‍यान दे रहा है और तय कर रहा है कि दिलप्रीत उससे बात करे और पुराने मनमुटाव सुलझ सकें। दिलप्रीत और मनदीप को इस चुनौती से रास्‍ता निकालते देखना दिलचस्‍प होगा। क्‍या दिलप्रीत घर छोड़ देगा या एक नया दिन उनकी जिन्‍दगी में नई रोशनी लेकर आएगा?
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी