एक न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैजल फारूकी ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने कहा, उनकी उम्र को देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर दिलीप कुमार को अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा। परिवार को लगता है कि एक्टर को एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
इससे पहले फैजल फारूकी ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, दिलीप साहब को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण हिंदुजा अस्पताल, खार में भर्ती कराया गया है। उनकी उम्र 98 हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साहब ने आपके प्यार और प्रार्थना की सराहना की है।
बता दें कि बीते दिनों भी सांस लेने में दिक्कत की वजह से दिलीप कुमार को इसी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में पता चला था कि दिलीप कुमार के फेफड़ों के बाहर लिक्विड इकट्ठा हो गया था, ट्रीटमेंट के बाद लिक्विड को निकाला गया था, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।