आमिर खान ने बरसों पहले पहली पत्नी रीना से तलाक लेने की बात कह कर सभी को चौंका दिया था। रीना और आमिर की जोड़ी परफेक्ट मानी जाती थी। बाद में उन्होंने किरण राव से शादी कर ली। सब कुछ सही चल रहा था। किसी को भनक नहीं थी कि इस शादी में भी कुछ गड़बड़ चल रही है। 3 जुलाई को आमिर और किरण ने यह कह कर सभी को दंग कर दिया कि वे और किरण अब अलग हो रहे हैं। तलाक लेने वाले हैं।