'यारियां 2' का प्रमोशन हुआ शुरू, कोलकता पहुंची फिल्म की स्टारकास्ट

WD Entertainment Desk

रविवार, 10 सितम्बर 2023 (11:57 IST)
Yaariyan 2 promote: सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्देशित फिल्म 'यारियां 2' का प्रमोशन जोर-शोर से जारी है। इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मिजान जाफरी, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन, प्रिया वारियर और पर्ल वी पुरी जैसे कलाकार हैं।
 
दिव्या, मीज़ान और पर्ल की तिकड़ी ने कमाल किया है। दर्शक इस फिल्म में दिव्या और यश के बीच की मनमोहक केमिस्ट्री को भी देखने का अवसर पायेंगे। खासकर ‘सिमरूं तेरा नाम’ गाने की रिलीज के बाद लोगों का उत्साह काफी बढ़ गया है। प्रशंसक बेसब्री से 'लाडली' और 'अभय की प्रेम कहानी की' और 'झलक' गाने का इंतजार कर रहे हैं ।
 
हाल ही में, दिव्या और यश इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कोलकाता में नज़र आये थे। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ टी-सीरीज़ और राव और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन इस फिल्म के निर्माता हैं।
 
यह फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित और राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी