सलमान खान पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, यह होगा नाम!

रविवार, 16 जनवरी 2022 (10:57 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सलमान की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते नजर आते हैं। सलमान ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखा है, पर वह आज इंडस्ट्री के नंबर वन हीरो माने जाते हैं।
 
काफी समय से सलमान खान ने जीवन को लेकर डॉक्यूमेंट्री-सीरीज को लेकर खबरें आ रही हैं। अब ताजा खबरों के अनुसार इसकी तैयारी लगभग शुरू हो चुकी हैं। जिसका नाम 'बियोंड द स्टार सलमान खान' बताया जा रहा है। 
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्री-सीरीज की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है ये सीरीज एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई जा रही है जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़ा हर एक इंसान शामिल होगा। इस सीरीज में उनका परिवार और इंडस्ट्री के दोस्त भी शामिल रहेंगे।
 
खबरों के अनुसार सीरीज में ऐसे सेलेब्स भी सलमान के लिए बात करते दिखेंगे जिनके करियर को भाईजान ने पार लगाया है। बताया जा रहा है इस सीरीज का प्रोडक्शन खुद सलमान खान की कंपनी सलमान खान फिल्म्स और वेब सीरीज स्कैम 1992 बनाने वाली कंपनी अप्लॉउज एंटरटेनमेंट मिलकर कर रही है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'अंतिम' में नजर आए थे। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिजी हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी