बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सलमान की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते नजर आते हैं। सलमान ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखा है, पर वह आज इंडस्ट्री के नंबर वन हीरो माने जाते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्री-सीरीज की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है ये सीरीज एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई जा रही है जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़ा हर एक इंसान शामिल होगा। इस सीरीज में उनका परिवार और इंडस्ट्री के दोस्त भी शामिल रहेंगे।